मधुबनी के ये गर्ल्स स्कूल आपकी बेटी के भविष्य के लिए हो सकते हैं बेहतर रॉयल डिजि पब्लिक स्कूल राजनगर मधुबनी
अगर आप राजनगर मधुबनी से हैं और अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए अच्छा स्कूल खोज रही हैं। तो एक बार इन स्कूलों पर नजर डालें।
शिक्षा बच्चों के लिए बेहद जरूरी होती है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर माएं हमेशा चिंता में रहती हैं। एक बेहतर स्कूल आपके बच्चे के भविष्य के लिए उठाया गया पहला कदम होता है। जहां घर से पहली बार बाहर निकलकर बच्चा बाहरी दुनिया से मिलता है।
अगर आप अपनी बेटी के लिए एक अच्छा स्कूल खोज रही हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको राजनगर मधुबनी के फेमस स्कूलों के बारे में बताएंगे। आइए स्कूल और फीस से जुड़ी जानकारियों के बारे में-
1. (R d p s ) रॉयल डिजी पब्लिक स्कूल -
- रॉयल डिजी पब्लिक स्कूल सोनवारी डीह राजनगर मधुबनी पर स्थित है। यह स्कूल एससीपी फ़ाउंडेशन न्यू दिल्ली एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा चलाया जाता है। अगर आप अपनी बेटी के लिए CBSE बोर्ड स्कूल तलाश रही हैं, तो यह स्कूल आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
- स्कूल की वार्षिक फीस की बात करें तो यहां पढ़ाने के लिए आपको 36000 से लेकर 48,000 के आसपास है।
- अधिक जानकारी के लिए पर क्लीक करें- www.rdpsschool.com
No comments:
Post a Comment